NewsUttar Pradesh
कोहिनूर ने किया प्रकृति के दर्द को बयाँ

सबने कहा
मत काटो इन्हें भी दुखता है।
मोहित द्विवेदी
झाँसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट का गो ग्रीन मिशन का पहला चरण पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा पेड़ो पर स्लोगन लिखके उन्हें न काटने की अपील की गई। अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि जितना वृक्षारोपण जरूरी है उतना ही जरूरी है वृक्षो का संरक्षण, हमारी है तो पेड़ो को कटने से रोकना होगा इसी उद्देश्य से आज हम सबने पेड़ो पर ऐसे स्लोगन लिखे है ताकि जो हाथ इनको काटने के लिए उठे वो ये पड़ के एक बार सोचने को मजबूर हो जाए कि
मत काटो इन्हें भी दुखता है।
हमने लिखने के लिए गेरू का इस्तेमाल किया है जिससे पेड़ो को कोई हानि नही पहुँचे इस मिशन में लॉक डाउन की सभी गाइडलाइन्स लाइन्स का पालन भी किया गया सोशल डिस्टेन्स के साथ हमने अपने मिशन को किया जिससे सभी सुरक्षित और हमारी झांन्सी भी सुरक्षित रहे इस मिशन में श्रुति चढा, निहारिका श्रीवास्तव, पूजा सुंदरानी,रचना सक्सेना,रोशनी जसवानी, सपना मुकेश, चंदा मुकेश, सिमरन चढा उपस्थित रहे। महामंत्री अंजलि दत्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
