NewsUttar Pradesh
गरीब रोजेदारों की मदद में आगे आया पुलिस दम्पति

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा ने समाज सेविका राजश्री नीरज के साथ बाँटे 100 हैप्पी ईद पैकेट
सौरभ शुक्ला
लखनऊ। लॉकडाउन के कारण लगभग 2 माह से सभी कामकाज और उद्योग – धंधे ठप हैं। इसकी वजह से रमजान के पवित्र महीने में गरीब , बेसहारा , मजदूर और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद रोजेदार काफी परेशान हैं। पुलिस दम्पति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व – रीना पाण्डेय मिश्रा ने गंगा-जमुनी तहजीब, सामाजिक सौहार्द तथा समरसता की अनूठी मिशाल पेश करते हुए बाल चौपाल आंनद भोग मुहिम के तहत समाज सेविका राजश्री नीरज के साथ आज रुद्रविहार से शुरुआत करके फरीदीनगर , इंदिरानगर चिनहट आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर 100 गरीब , बेसहारा परिवारों को ” हैप्पी ईद पैकेट ” बाँटे और ईद की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर बच्चों को चाकलेट और ईदी भी दी गई। आने वाले ईद के त्यौहार को देखते हुए प्रत्येक परिवार को राशन पैकेट में आटा, चावल, दाल, छोले , मटर , चीनी, चाय पत्ती , तेल, नमक , पापड़ , नमकीन, सेवई, मेवा , खजूर फल वितरित किया गया। मुहिम संयोजक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा द्वारा समाज सेविका राजश्री नीरज के सहयोग से ईद का पैकेट पाकर रोजेदारों में खुशी देखी गई । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि लॉक डाउन के मद्देनजर उनके द्वारा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है, इसी के तहत उन गरीब मुस्लिम परिवारों में ईद की खुशियाँ लाने के मकसद से मदद की गई जो लॉक डाउन के कारण काम धन्धा बन्द होने से तंगहाली में हैं। उन्होंने कहा कि रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है , बल्कि गरीबों से हमदर्दी का नाम है और हमारा मकसद इस पाक महीने में जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना ही सच्ची इबादत है। समाज सेविका राजश्री नीरज ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल, सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनीटाइजेशन का खयाल रखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बंनाने की उन्होंने अपील करी।