NewsUttar Pradesh
मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी आयोजित करेगी Online प्रतियोगिता

दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। “बैठे बैठे क्या करें
करना है कुछ काम
आओ लिखे एक कहानी
दे नया आयाम”
मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की ओर से “हिंदी कहानी प्रतियोगिता” का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप अपनी प्रविष्ठियां 20 मई तक भेज सकते हैं। इसके बाद कोई भी प्रविष्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। इस प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप ए में 8 साल से 17 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं तथा ग्रुप बी में 18 साल के ऊपर वाले सभी लोग भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता का विषय है :-
1: करोना और हम
2: मेरी मां
27 मई को हमारे निर्णायक मंडल के द्वारा सायाकाल 5:00 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी तथा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को ई सर्टिफिकेट दिए जाएंगे उसके साथ ही प्रतियोगिता में 1st, 2nd और 3rd विनर को शानदार इनाम दिए जाएंगे सभी विजेताओं का चयन हमारे निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
अपनी प्रविष्ठियां आप हमें भेज सकते हैं ईमेल और व्हाट्सएप के द्वारा
E mail: maabmcsociety@gmail.com
What’s App: 7007965586