
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने आज छावनी मंडल के रेल बाजार, मीरपुर, मैस्कर घाट, छावनी परिषद के वार्ड 1 में दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, पल्लेदारों व सभी जरूरतमन्द लगभग 270 लोगों को आटा, चावल, दाल, नमक, बच्चों के खाने के लिए बिस्कुट के पैकेट के बने मोदी किट लोगों में वितरित की तथा लगभग 350 लोगों को पका पकाया भोजन भी वितरित किया। उन्होंने बताया कि मोदी रसोई में सहयोग करने के लिए रोज 10-12 लोग पार्टी द्वारा जारी किये गए नियंत्रण कक्ष के नम्बरों
शिवराम सिंह
9336219323
संजय कटियार
9838747340
अनुराग
7985395293 पर सम्पर्क कर रहे हैं।

उनके साथ प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर यादव, पार्षद प्रस्तावना तिवारी , सुमित तिवारी, रचित यादव, रामशंकर सविता, राकेश सिंह , प्रदीप साहू, शिवम स्वरूप आदि लोग मौजूद रहे।