NewsUttar Pradesh
फतेहपुर : सपाइयों ने गरीबों व असहायों को कराया भोजन

घूम-घूम कर मोहल्लेवार वितरित किया भोजन पैकेट।
अखिलेश कुमार अग्रहरि
फतेहपुर (खागा)। लाकडाउन के चलते पूरा देश बंद है। जिसके चलते गरीबों के सामने भोजन की दिक्कत पैदा हो रही है। गरीबों को भोजन की दिक्कत दूर करने के लिए सपाइयों ने सपा जिलाध्यक्ष विपिन यादव के निर्देश पर मोहल्लेवार भोजन वितरित किया। भोजन पाकर गरीबों मे खुशी देखने को मिली।
गरीबों को इस लाकडाउन मे भोजन की व्यवस्था लगातार हो रही है। जिसमें सपा युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष अंकित यादव, रावेंद्र यादव, रिषी गुप्ता (जनसेवक) ने मोहल्ला जवाहरनगर, खागा कस्बा तहसील के पास, प्रेमनगर मे करीब पांच सौ लंच पैकेट वितरित किए। इनके द्वारा अभी दो दिन पहले उमरा मोड़ के पास भी राहगीरों को भोजन वितरण कराया जा चुका है। सपा नेता अंकित यादव ने कहा कि नगर में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। हर गरीब व मजदूर के पास खाना पहुचाया जाएगा। इसके लिए लगातार सपा के कार्यकर्ता लगे हुए है। इस मौके पर आशीष केशरवानी, अंकुश यादव, हेमंत कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।