
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। युगानन्तर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की निदेशक निरुपमा गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचने के लिए तय मानकों का पालन करने की शहरवासियों से अपील की ताकि इस महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। आज संस्था युगानन्तर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा करोना महामारी के “लाक डाउन” की स्थिति मे जरूरत मन्द लोगो को उनके घर-घर जाकर राशन का सामान वितरण कराया। एव इस संकट के समय उनकी सहायता का आश्वासन भी दिया।


इस कार्यक्रम मे एडवोकेट निरूपमा गुप्ता निदेशक युगानन्तर एवं आयुष दीक्षित, सत्यम, तनिष्क, सीए अतुल मेहरोत्रा एव सी ए स्वर्णिम गुप्ता, यश, शुभांगी उपस्थित रही।