NewsUttar Pradesh
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने खेल के माध्यम से लोगो को किया जागरूक
बाल विकास विभाग ने दौड़ से लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

अंकिता सिंह
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी गौरव राठी के निर्देशन पर शुक्रवार को नगर बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लोको छित्तूपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की 100 मीटर की दौड़ आयोजित हुई। कार्यक्रम के दौरान कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने पोस्टर और स्लोगन द्वारा लोगों को बताया कि मतदान क्यों अवश्य है और हर हाल में मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम की संयोजक अंतरराष्ट्री एथलीट स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा के अनुसार 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में ऊषा मौर्या और अभिलाषा विजेता रहीं जबकि 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में रीना देवी प्रथम रहीं। बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर मनोज गौतम ने विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया।