NewsUttar Pradesh
‘कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट’ ने मनाया जश्न

श्वेता मिश्रा
झाँसी। पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना के द्वारा किए हमले के चलते रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के पास कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने जश्न मनाया। तो वहीं हिंदुस्तान का जय करते हुए आतिशबाजी जलाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं सभी ने बताया कि हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है जिन्होंने दुश्मन के घर मे घुसकर उन्हें मुहतोड़ जबाब दिया। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि ऐसे अटैक लगातार होते रहें जिससे आतंकवाद का पूरी तरह सफाया हो सके। भारतीय सेना ने जो कार्यवाही की है वो वाकई सराहनीय है देश के युवाओं का जो अब तक खून खोल रहा था ये उसी का नतीजा है।
आज ये अहसास हो गया कि हमारी सेना शांत बैठने वाली नही है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो करके दिखाया। आज देश का हर नागरिक खुश है। आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है हमारे शहीद जवानों को भूमिका सिंह, वैशाली पुंशी, अंजलि दत्ता, मीनू कुरेशी, दिव्या सक्सेना, श्रुति चढ़ा, पूनम मिश्रा, रोशनी जसवानी सब ने मिलकर खुशी मनायी।