NewsUttar Pradesh
भारतीय सेना व मोदी सरकार के शौर्य को सलाम : हिंदू जागरण मंच

दिव्या सिंह
उन्नाव। आज सुबह 3:30 पर भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मेराज२००० विमानों द्वारा 1000 किलो विस्फोटक बम गिरा कर आतंकी कैम्पों में तबाही मचाने पर हिन्दू जागरण मंच ने जश्न मनाया व इसे देशवासियों के मोदी सरकार व सेना के प्रति भरोसे की जीत बताया। इस अवसर पर मंच ने रामलीला मैदान से लेकर शास्त्री पार्क तक हाथों में तिरंगा लेकर एक विजय जुलुस निकाला जिसमे पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद मोदी सरकार जिंदाबाद जैसे नारे बड़े उत्साह से यात्रा में शामिल जनसामान्य द्वारा खूब लगाए गए व आतिशबाजी कर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा मोदी जी ने अपने 56 इंच के राजनैतिक सीने को दिखाते हुए ये स्पष्ट सन्देश पाकिस्तान सहित देश विरोधी ताकतों को दे दिया है कि अब ये नया भारत हैं जो घर में घुस कर जमीन और हवा दोनों पर सर्जिकल स्ट्राइक करता हैं। चाहे कोई भी देश हो म्यांमार या पाकिस्तान और दिल्ली में जो सरकार हैं वो मुंबई हमले 26/11 जैसे हमले बिलकुल बर्दास्त नही करेगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी,महामंत्री विष्णु गुप्ता, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,नगर मन्त्री शुभम कनौजिया ,मोना पाण्डेय, विवेक तिवारी, सुधा अवस्थी, शोभा पाण्डेय, शशांक यादव, अलोक यादव, बबलू चौरसिया, मनोज, सानूं, शुभम,अनुज, तरुण मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, नितिन सिंह, जीतेन्द्र शुक्ला, बबलू सिंह, उपाध्यक्ष विष्णुशंकर, अजय सिंह, राजेश शुक्ला, विनय सिंह, आशुतोष पाण्डेय, दीपक तिवारी, अमित मिश्रा, अभिषेक, राघवेन्द्र पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।