NewsUttar Pradesh
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए परवेज
4 सालों की मेहनत लाई लाई रंग। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी में मिला स्थान।

अखिलेश कुमार अग्रहरि
फतेहपुर (खागा)। करीब चार वर्षों से लगातार समाजवादी पार्टी में संघर्ष का फल आखिरकार मिला। समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी मे खागा के परवेज आलम को प्रदेश सदस्य मनोनीत किया गया है। इनके मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की है, और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
खागा नगर पंचायत के मोहल्ला पक्का तालाब निवासी परवेज आलम करीब चार वर्षों से समाजवादी पार्टी में काम करते चले आ रहे हैं। वह समय-समय पर धरना प्रदर्शन, कालेजों में जा करके समाजवादी विचारधारा को अवगत कराने का काम कराना। इसके अलावा सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान के साथ ओवरब्रिज उद्घाटन में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। साथ ही हाल ही में एक विधायक का पुतला फूंकने पर कानूनी कार्रवाई उन्हें झेलना पड़ा। इसी संघर्ष को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने परवेज आलम को समाजवादी छात्र सभा मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। इसके पहले भी वह समाजवादी छात्र सभा में आईटी सेल प्रभारी के रूप में जिला स्तर पर काम कर चुके हैं। जैसे ही प्रदेश में स्थान मिलने की सूचना समर्थकों को मिली तो सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप पर बधाई का सिलसिला शुरू हो गया।