NewsUttar Pradesh
SP संतकबीर नगर ने किया जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा पुलिस लाइन मे नवीनीकृत जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन व पुलिस लाइन मे नवनिर्मित आवासीय परिसर का किया गया लोकार्पण।

विजय गौतम
संतकबीरनर। दिनांक 24-01-2019 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत समारोह के उपरान्त सर्वप्रथम पुलिस लाइन मे स्थित जिला नियन्त्रण कक्ष के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया गया तथा सभी भवनों का गहनता से निरीक्षण किया गया व डायल-100 के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन मे नवनिर्मित टाइप-3 के 08 आवासीय परिसरों का विधि विधान से वैदिक मन्त्रोचारण के साथ उद्घाटन कर निरीक्षण किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी मेहदावल/धनघटा आनंद कुमार पाण्डेय, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी सम्पूर्णानन्द तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद प्रदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक धनघटा मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक दुधारा रवीन्द्र गौतम, प्रभारी डायल-100 कमला यादव, प्रभारी रेडियो शाखा मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।