NewsUttar Pradesh
‘शिव उत्कर्ष फाउंडेशन’ ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर

दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। शिव उत्कर्ष फाउंडेशन ने आज 20 जनवरी 2019 को किदवई नगर स्थित वृद्धा आश्रम में मेडिकल शिविर का आयोजन किया। इसमें रामा नेत्रालय के सीनियर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अजीत सचान जी और उनकी टीम से डाक्टर शिवम गौड़, रनधीर और सफ्फयुद्दीन ने बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण किया और आंखों की समस्या के समाधान के लिए दवाइयों का इंतजाम किया।
शिव उत्कर्ष फाउंडेशन की संस्थापिका शिवांगी द्विवेदी और प्रियंका तिवारी जी ने आज के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अपूर्वा श्रीवास्तव और निमित्त भाटिया, अंजलि एवं अथर्व ने पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर सभी बुजुर्ग बहुत खुश हुए और उन्होंने आशीर्वाद दिया।