NewsUttar Pradesh
सिंधी महिला विंग की हुई मासिक बैठक

मोहित द्विवेदी
झांसी। जिये मुहिंजी सिंध वीमेन विंग झांसी के तत्वावधान में आज दिनांक 8-1-2019 को स्थानीय होटल में अध्यक्षा कंचन आहूजा की अध्यक्षता में मासिक बैठक रखी गई। इस बैठक मे सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने आगामी कार्यो की रूपरेखा एवं 24 तारिख को सिंधी गुरु साई साधराम धुनिसाहिब का आयोजन एवं इसी के साथ हर माह के पड़ने वाले “साये शुक्रवार” को नदी या ताल के किनारे मछलियों के भोजन के लिए एक “गुझि देग” का कार्यक्रम भी तय किया गया।
सचिव भावना सहजवानी ने बताया कि हम जल वाले जीव जंतुओं के लिए भोजन उपलब्ध कराते है ये एक धर्म का काम है। इसके अतिररिक्त समाज सेवा में भी सिंधी समाज का विशेष योगदान हो इसपे भी चर्चा की गई।
इस मोके पर वसुधा, नंदिनी जसवानी, वैशाली पुंशी, मधु आमलानी, कनक सहवानी, मानवी, हिना महक, किरण गोविंदनी, प्रियंका पारेचा, जानवी, गंगा, वंशिका, नीलम , नंदनी जैसवानी, माधुरी आदि सदस्याएं उपस्थित रही। अंत मे आशा करनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।