
पवन मिश्रा
कानपुर नगर। आज कानपुर वरिष्ठ अधीक्षक अंनत देव तिवारी ने पुलिस लाइन में कानपुर शहर के सभी एस 10 सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि आने वाली 10 जनवरी को डायल 100 का स्थापना दिवस है। उसी स्थापना दिवस को लेकर बैठक की गई। जिसमें आये हुए सभी नागरिकों से डायल 100 के विषय में चर्चा हुई और उसके विचार जाने की डायल 100 को और बेहतर कैसे बनाया जा सके। आज की बैठक में एसएसपी अंनत देव तिवारी, एसपी क्राइम और एस 10 सदस्य सुरेश रतनानी, नीरज चौहान, संतोष सिंह चौहान, रजनीश चौहान, विकास निगम, के एन पाल, मोहम्मद इश्लाम, ब्रजेश मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, अंकित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।