NewsUttar Pradesh
समाजसेवी संस्थाओं (NGO) ने अनाथ बच्चों और बुजुर्गों को बाटें कंबल

अंकिता सिंह
लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन एवं आस्था किरण संस्था तथा चंद्र प्रकाश जी द्वारा 4 जनवरी 2019 को दोपहर 1:00 बजे बाराबंकी के मजीठा गांव में 35 अनाथ बच्चियों को स्वेटर प्रदान किए गए तथा तकरीबन 50 महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा तीन विधवा महिलाओं को राशन एवं कंबल दिए गए।
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन से ओम सिंह तथा दिवाकर अवस्थी एवं आस्था किरण संस्थान से सोनिया सिंह तथा पूर्णिमा उपस्थित रहे। स्वाति अहलूवालिया के द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट एवं कुकीज वितरित किए गए।
बाराबंकी के चंद्र प्रकाश जी जागो रे जागो नाम से एक शिक्षा अभियान चला रहे हैं जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित है। आस्था हॉस्पिटल से डॉक्टर वीरेंद्र पटेल जी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के कुछ मेंबर्स भी मौजूद रहे।