NewsUttar Pradesh
डिजिटल वालेण्टियर्स की मदद से पुलिस ने गुमशुदा बालक को परिजनो को सौपा

आनंद सिंह चौहान
संतकबीर नगर। कल दिनॉक 04-01-2019 को थाना मेहदावल पुलिस को मेहदावल कस्बे मे एक 15 वर्षीय गुमशुदा बालक मिला जो कि अपना पता बताने मे असमर्थ था उक्त बालक की पहचान हेतु थानाध्यक्ष मेहदावल उ0नि0 प्रदीप सिंह द्वारा उक्त बालक की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद मे प्रचलित डिजिटल वालेण्टियर्स ग्रुप के सहयोग से बालक के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गयी। जिससे बालकी पहचान अकिंत दूबे पुत्र स्वर्गीय श्यामधर दूबे ग्राम पतिजीव थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के रुप मे हुयी। थाना मेहदावल पुलिस द्वारा बालक के परिजनो से सम्पर्क कर उक्त बालक को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।