NewsUttar Pradesh
सर्दी से बचाव के लिए नगर प्रशासन ने जलवाया ‘अलाव’

एस0डी0शुक्ला
फतेहपुर(खागा)। सर्दी से बचाने के लिए गरीबों और असहायों को नगर प्रशासन ने अलाव जलवाने का काम शुरू कर दिया है। नगर प्रशासन की ओर से 13 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाया गया। इसके साथ ही हथगाम नगर पंचायत परिसर में रैन बसेरा भी बनाया गया।
नगर पंचायत हथगावं अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी ने बताया कि अस्पताल सहित प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए गए। जिसमे लगभग एक लाख की धनराशि तक खर्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा राहगीरों व गरीब असहायो के लिए रैन बसेरा मे रजाई-गद्दे सहित मूलभूत सुविधाएं कराई गई है।
मोहनी केशरवानी ने बताया कि समय-समय से सत्यापन किया जा रहा है और कहा कि मेरे कार्यकाल मे नगर क्षेत्र की जनता को असुविधा नही होने पायेगी और साथ ही साथ 13 चिन्हित अलाव स्थानों का निरिक्षण किया।