NewsUttar Pradesh
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था ने समाजसेवा से की नए साल की शुरुआत

अंकिता सिंह
झांसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने गरीबों को भोजन कराकर करी नए साल की शुरुआत कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा अध्यक्षा वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में नव वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत ईश्वर दर्शन एवं मानवता की सेवा के साथ गरीबों को खाना खिला कर की। कोहिनूर सचिव भूमिका सिंह ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य है मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है एवं हर मानव में ईश्वर बसता है। इसी भावना के साथ कोहिनूर ने अपने साल की शुरुआत इस पुण्य कार्य के साथ करते हुए सब ने मिलकर भगवान से प्रार्थना की कि हमें भविष्य में भी दूसरों की सेवा की भावना एवं मदद का सामर्थ्य एवं इच्छा प्रदान करें।
इस मौके पर कोहिनूर के सदस्य दिव्या सक्सेना भूमिका सिंह योगेश से जितेंद्र पुंशी मोहन लाल सुमन आदि उपस्थित रहे अंत में सचिव भूमिका सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।