KanpurNewsUttar Pradesh
संकल्प सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बाटें कंबल
संकल्प सेवा समिति के द्वारा कानपुर दक्षिण पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी जी की उपस्थिति में कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सुधीर त्रिवेदी
कानपुर नगर। सर्दी से बचाने के लिए आज विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संकल्प सेवा समिति टीम के द्वारा महादेव चौक ग्रीन बेल्ट बर्रा 6 में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए 151 कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये गए। आज कम्बल वितरण के उपरांत ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीज आयुष बच्चा जिसकी उम्र 10 वर्ष है। उसको संकल्प सेवा समिति के द्वारा कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं बच्चो के सहयोग से एकत्र किए हुए 15000 रुपये इलाज के लिए दिए गए। इस बच्चे को इलाज के लिए अभी कुछ दिन पहले लगभग एक लाख रुपये संकल्प सेवा समिति परिवार के द्वारा दिये गए थे। इस बच्चे का इलाज खत्म होने वाला है। हम सभी ईश्वर से इस बच्चे के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी जी मुख्य अतिथि के रूप में बर्रा इंसपेक्टर अशोक कुमार सिंह, एसएसआई आर के यादव, जनता नगर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि महोदया ने संस्था के काम की सराहना की। संकल्प सेवा समिति के द्वारा पिछले एक महीने से लगातार रात में घूम-घूम कर सर्दी से ठिठुरते हुए लोगो को कम्बल दिए जा रहे है। संस्था लगातार 4 वर्षो से सर्दियों में कम्बल वितरित करने का कार्य करती है।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में संस्था की पूरी टीम संतोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, पुनीत द्विवेदी, रघुनाथ सिंह, अशोक मिश्रा, जगदम्बा सिंह, डॉ यू एस सिंह, जितेंद्र चंदेल, राजनरायन द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह, हिमांशू सिंह, अमित कुमार, नितिन अग्निहोत्री, अनूप श्रीवास्तव, अमन तिवारी, अनूप सचान, जयपाल सिंह राणा, नीरज चौहान, सुलैमान जिलानी, परवेज, जावेद, इशरत सज्जाद, मनोज गुप्ता, बबलू त्रीपाठी, लोकनाथ आर्य, संतोष प्रजापति, लल्लन सेंगर, प्रकाश नारायण, के एन पाल, रजनीश, आशुतोष विश्वकर्मा, शिवम, अनुराग, रूपम, आकांक्षा, स्वाती, वर्षा, मनदीप, स्मृती, मुस्कान, सुरभि आदि लोग विशेष सहयोग के साथ उपस्थित रहे।