NewsUttar Pradesh
क्वींस इंटर कॉलेज के प्रांगण में मतदान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

पुष्पांजलि शर्मा
वाराणसी। 25 दिसंबर 2018 को जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता स्टॉल लगाकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्टाल का निरीक्षण प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी एवं विधायक रविंद्र जायसवाल द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता संबंधी कई खेल आयोजित किए गए। जिसमें शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल ने प्रतिभाग किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
रंगभूमि के कलाकारों द्वारा मंच पर नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को कैसे मतदान कैसे मतदाता बने तथा बिना किसी लालच में पड़े अपने मतदान का प्रयोग करने हेतु किया। कलाकारों द्वारा कई जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम एडीएम प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनींद्र उपाध्याय के निर्देश एवं देखरेख में हुआ। विभिन्न स्कूलों से आए मतदाता साक्षरता क्लब के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्वीप आइकन नीलू मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा खेल-खेल के माध्यम से मतदाता कैसे बने तथा एनवीएसपी पोर्टल पर मतदाता बनने हेतु जानकारी दी गई। सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय एवं सहायक नोडल अधिकारी केके श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों एवं मेले में आए मतदाताओं को जागरूक के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।