
पवन मिश्रा
कानपुर नगर। आज भीम युवा समिति के तत्वाधान मे आगरा मे दलित युवती संजली की अपहरण करके जलाकर निर्मम हत्या के विरोध मे किदवई नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया व उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए सड़क पर तख्तियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जुमलमयी सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
भीम युवा समिति के धर्मेंद्र कुमार ने इस वीभत्स घटना की निंदा करते हुए सरकार से तत्काल उसके परिवार को आर्थिक मदद व उस बच्ची के हत्यारों को फाँसी की मांग की। लगातार उत्तर प्रदेश मे बढती घटनाएं देश और प्रदेश को शर्मसार कर रही है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस के लिए भीम युवा समिति जागरूकता यात्राएं भी करेगी। इस मौके पर बंटी बाल्मीकि, रितेश कटारिया, बिल्लू अजीत, बब्लू, मनोज कुमार, मुदासिर, संतोष, गौरव आदि लोग मौजूद रहे।