NewsUttar Pradesh
संतकबीर नगर : पुलिस लाइन में खेला गया ‘पुलिस – मीडिया’ के बीच मैत्रीपूर्ण मैच, पुलिस एकादश टीम रही विजेता
सबसे अधिक रनो का योगदान जिलाधिकारी संतकबीरनगर भूपेन्द्र यश चौधरी का रहा।

दिव्या पाण्डेय
संतकबीर नगर। आज पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर के मैदान पर पुलिस व मीडिया के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, पुलिस व मीडिया के बीच 02 मैच खेला गया और दोनो ही मैच मे पुलिस एकादश टीम विजेता रही। प्रथम मैच मे मीडिया टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 12 ओवर मे 83 रन बनाये, जिसका पीछा करते हुये पुलिस टीम ने 12वें ओवर मे मैच जीत लिया। जिसमे सबसे अधिक रनो का योगदान जिलाधिकारी संतकबीरनगर भूपेन्द्र यश चौधरी का रहा, जिलाधिकारी महोदय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 36 रन बनाये।
द्वितीय मैच मे भी मीडिया टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 12 ओवर मे 93 रन बनाये, जिसका पीछा करते हुये पुलिस टीम ने 12वें ओवर की अन्तिम गेंद पर चौका लगाकर मैच जीत लिया। द्वितीय मैच मे सबसे अधिक रनो का योगदान आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का रहा, मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये उन्होने लगातार 04 बाल पर 04 चौके लगाये।