
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता एम्प्रेस यूनिवर्स 2018 का ग्रैंड फिनाले 9 दिसम्बर 2018 को गोवा में संपन्न हुआ। कानपुर से शिखा शुक्ला को एम्प्रेस यूनिवर्स एलिगेंस के उपविजेता का ताज पहनाया गया। एम्प्रेस यूनिवर्स जिसका मुख्यालय भारत मे है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता- एम्प्रेस यूनिवर्स कांटेस्ट का आयोजन चार श्रेणियों में करवाया था। दुनिया भर के लगभग 50 देशों से 15000 से अधिक प्रतिभागियों ने एम्प्रेस यूनिवर्स 2018 में हिस्सा लेने के लिये नामांकन करवाया था। कानपुर की शिखा शुक्ला ने सभी लेवल (सिटी, स्टेट, कंट्री) को पार करते हुए फिनाले में अपनी जगह बनाई और अपने देश भारत को रिप्रेजेंट करते हुए “एम्प्रेस यूनिवर्स एलिगेंस- सैकेंड रनर अप” का टाइटल अपने नाम किया। शिखा एम्प्रेस यूनिवर्स स्टेट (यू.पी.) विनर भी रह चुकी हैं।
इस प्रतियोगिता मे भारत के अलावा आस्ट्रेलिया,यू.के, कनाडा, स्पेन, मारीशस, साउथ अफ्रीका आदि देशों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसके पहले शिखा शुक्ला स्टार आफ द सिटी- Mrs. Kanpur-2014, Mrs. वोग ॑ब्यूटी विद ब्रेन॑-2017, AIAC- इंडियन आइकॉन अवार्ड-2017, अवार्ड काउंसिल आफ इंडिया- ब्यूटी विद ब्रेन ॑-2018 भी अपने नाम कर चुकीं हैं।