KanpurNewsPoliticsUttar Pradesh
कानपुर में “वैश्य व्यापार महारैली एवं विराट सम्मलेन” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हए शिवपाल
यज्ञसैनी(हलवाई) वैश्य कल्याण परिषद द्वारा आयोजित व्यापारी रैली को शिवपाल सिंह यादव ने किया संबोधित।

सुधीर त्रिवेदी
कानपुर नगर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज कानपुर के नौबस्ता में श्री यज्ञसैनी (हलवाई) वैश्य कल्याण परिषद द्वारा आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि हलवाई समाज की देश के निर्माण में अहम भूमिका है लेकिन इस समाज को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है उन्होंने हलवाई समाज के लोगो से वादा किया कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनी तो हलवाई समाज के कल्याण हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
रैली को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव भाजपा सरकार और मोदी के खिलाफ जमकर बरसे उन्होंने कहा कि मोदी जी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए सत्ता पर काबिज हुये लेकिन विकास कुछ लोगो का ही हुआ समाज के मजदूर,किसान आज भी निराश हैं शिवपाल ने कहा कि 56 इंच का सीना बताने वाले मोदी की सरकार में चीन और पाकिस्तान आये दिन घुसपैठ कर रहे है चीन कब्जा कर रहा है लेकिन मोदी सरकार सो रही हैं।शिवपाल सिंह यादव ने रैली में उपस्थित जनसमूह से 2019 के चुनाव में वोट देकर प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया को मजबूत करने का आव्हान किया।
इस मौके पर पार्टी के कानपुर मंडल प्रभारी रघुराज शाक्य,ग्रामीण जिलाध्यक्ष शिवमोहन सिंह चंदेल, जिलामहासचिव सुनील महिवाल, सचिन वोहरा, युवा नेत्री हिना अहमद, महिला सभा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शुक्ला, प्रदेश सचिव प्रिया सिंह, शिवम, पीयूष एवं पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ हलवाई समाज के लोग उपस्थित रहे।