NewsUttar Pradesh
‘स्वच्छता दिवस’ के रुप में मनाया गया रविवार

श्वेता मिश्रा
संतकबीर नगर। पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार आज दिनाँक 16-12-2018 को पूर्व की भांति रविवार को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया गया। जिसमें रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, जनपद के समस्त थानों में साफ सफाई की गयी।
रिजर्व पुलिस लाइन के सभी कार्यालयों सहित परेड, ग्राउण्ड, सड़क, बैरकों आदि स्थानो पर रिजर्व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार ने प्रतिसार निरीक्षक पंकज त्रिपाठी, प्रभारी महिला थाना अनीता यादव, प्रभारी आरटीसी सम्पूर्णानन्द आदि अधिकारियों सहित सफाई जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों ने भी इस मुहिम मे भाग लेकर अपने-अपने थानों पर परिसर, कार्यालय व बैरक की स्टाफ के साथ साफ सफाई की।