EntertainmentKanpurLife StyleNews
एम्प्रेस यूनिवर्स 2018 : कानपुर की शिखा बनी ‘एम्प्रेस आफ इंडिया’

शालिनी गुप्ता
कानपुर नगर। एम्प्रेस यूनिवर्स 2018 ने देश स्तरीय परिणाम घोषित किए। भारत से चार प्रतिभागी आगामी 9 दिसम्बर को गोवा में होने वाले ग्रान्ड फिनाले में हिस्सा लेंगे। कानपुर से शिखा शुक्ला एम्प्रेस यूनिवर्स फाईनलिस्ट हैं। अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता एम्प्रेस यूनिवर्स 2018 जिसका मुख्यालय भारत मे हैं ने देश स्तरीय कांटेस्ट के विजेताओं का एेलान किया हैं। एम्प्रेस यूनिवर्स कांटेस्ट का आयोजन पाँच श्रेणियों में किया गया था। दुनिया भर के 52 देशों से 18000 से अधिक प्रतिभागियों ने एम्प्रेस यूनिवर्स 2018 में हिस्सा लेने के लिये नामांकन करवाया था।
विजेताओं का चयन पंजाब, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर पूर्वी राज्यों, यू एस, यू के, कनाडा, आदि से किया गया।
इस मौके पर शैली माहेश्वरी गुप्ता, फाउंडर एवम कॉन्सेप्टुलीज़र, एम्प्रेस यूनिवर्स ने कहा यह प्रतियोगिता महिलाओं की उपलब्धियों पर रौशनी डालती है। एम्प्रेस यूनिवर्स आधुनिक महिलाओं की भीतरी खूबसूरती पे ध्यान देती है। उनमे आत्मविश्वास और जोश की भावना को प्रोत्साहित करती है।