
पवन मिश्रा
कानपुर नगर। कानपुर के बर्रा 4वा7मे बर्रा व्यापार मंडल द्वारा 22 वा विशाल धनुष भंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी मुख्य संरक्षक माननीय लाली अवस्थी ने 22वर्ष से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है लाली अवस्थी जी ने कहा है कि बर्रा 3,4वा7 के समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से बर्रा में रावण दहन और विशाल धनुष भंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुरारी लाल अग्रवाल जी थे कार्यक्रम में मौजूद रहे घाटमपुर की विधायक माननीय कमल रानी वरूण, बिल्हौर के विधायक माननीय भगवती प्रसाद सागर, अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर,संगरक्ष -सतीश चंद्र शर्मा, असलम राज, राजुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।