NewsUttar Pradesh
मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को मिला नियुक्ति पत्र, बनीं लखनऊ नगर निगम में OSD
लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए ऐपल के मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी को प्रदेश के डिप्टी सीएम ने लखनऊ नगर निगम में नौकरी का नियुक्ति पत्र विवेक की तेरहवीं में ही दिया।

हिमानी बाजपेई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में मारे गए एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस एनकाउंटर में मौत का मामला खासा गर्माया हुआ था और इसको लेकर पुलिस महकमे में भी काफी हलचल रही थी, पुलिस वालों ने इसको लेकर विरोध भी जताया था। वहीं मृतक विवेक तिवारी के परिजन भी उनकी मौत से बेहद व्यथित थे और विवेक तिवारी की पत्नी ने मुख्यमंत्री से मिलकर नौकरी और मुआवजे की मांग की थी।
इस पर एक्शन लेते हुए प्रदेश सरकार ने विवेक तिवारी की पत्नी को लखनऊ नगर निगम में ओएसडी यानि (OSD) की नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया, प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यह नियुक्ति पत्र देने कल्पना तिवारी के घर गए थे और आज विवेक की तेरहवीं में शामिल हो करके नियुक्ति पत्र सौंपा।