
मनप्रीत कौर
नई दिल्ली। एकता भयान ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की क्लब थ्रो स्पर्धा में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। भयान ने चौथे प्रयास में 16 . 02 मीटर का थ्रो लगाया। उसने संयुक्त अरब अमीरात की अलकाबी ठेकरा को हराकर एफ 32 . 51 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। एफ 32 . 51 खिलाड़ियों में हाथ की विकृति से संबंधित है।
भयान ने इस साल इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी पीला तमगा जीता था। भारत को जयंती बहेडा, आनंदन गुणशेखरन और मोनू घंगास ने भी तीन कांस्य पदक दिलाये। घंगास पुरूषों के शाटपुट में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं गुणशेखरन ने पुरूषों के 200 मीटर टी44 . 62 . 64 में कांसे का तमगा जीता। बहेडा ने महिलाओं की 200 मीटर टी45 . 46 . 47 स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत के कुल पदकों की संख्या अब 22 हो गई है। मेडल टैली में 8वें नंबर पर काबिज भारत के खाते में 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल अब तक दर्ज हैं।