NewsUttar Pradesh
‘राजिंदर कौर हत्याकांड’ खुलासे के मामले में गुरुद्वारा कमेटी ने की किया ‘पुलिस दल’ का सम्मान
पूर्व पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने सभी के समक्ष पूरे घटनाक्रम का संक्षेप में विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार शराब के नशे में रक्षक ही भक्षक बन गया।

दीप्ति सचदेवा
उन्नाव। आज राजिंदर कौर हत्याकांड मामले के खुलासे में शामिल पुलिस दल का सम्मान हाकिम टोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, उन्नाव में एक आयोजन के दौरान किया गया। इस सम्मान समारोह में गुरुद्वारा कमेटी उन्नाव के अलावा कानपुर गुरुद्वारा कमेटी व सिख यूथ ऐसोसिएशन लाल बंगला क़ानपुर के पदाधिकारियों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। आयोजन में स्व0श्रीमती राजिंदर कौर के पति त्रिलोचन सिंह व पुत्र राजप्रीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी व स्वाट टीम के सदस्यों को सामूहिक रूप से 25000/- का नकद पुरस्कार देकर धन्यवाद प्रेषित किया। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने सभी के समक्ष पूरे घटनाक्रम का संक्षेप में विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार शराब के नशे में रक्षक ही भक्षक बन गया।
लाल बंगला कानपुर से आये तरसेम सिंह व हरजीत सिंह ने भी उन्नाव पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया। गुरुद्वारा कमेटी उन्नाव के मनोहर सिंह, कुलबीर सिंह भाटिया, हरभजन सिंह, जसबीर सिंह, जरनैल सिंह, पुरषोत्तम सिंह, जसबीर बिट्टू, अरविंदर सिंह, गुरविन्दर सिंह, हरमहिन्दर सिंह, कुलदीप सिंह व कानपुर कमेटी के हरपाल सिंघ, मंजीत सिंह, हीरा सिंह, गुरमोहन सिंह, रणजीत सिंह, तपतेज सिंह ने सभी पुलिसजनों को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। गुरुद्वारा कमेटी की और से प्रधान गुरबीर ने सभी आये अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया। सभा का संयोजन व संचालन अजीत पाल सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, उदित सेठी, शत्रुघन सिंह के द्वारा सभी अतिथियों के लिए स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया। विशेष रूप से लखनऊ से स्व0 राजिंदर कौर की पुत्री हरमीत कौर मारवाह, इनरव्हील क्लब उन्नाव की अध्यक्ष निम्मी अरोड़ा, गुरुनानक स्कूल की उपप्रधानाचार्य प्रेमलता सिंह, हरप्रीत सिंह, कुँवरप्रीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे ।