NewsUttar Pradesh
‘अमर उजाला फाउंडेशन’ ने की पहल, ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और सदर विधायक पंकज गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सिमरन गुप्ता
उन्नाव। अमर उजाला फाउडंशेन की ओर से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल उन्नाव में किया गया। जिसमे ‘हिन्दूजागरण मंच’ उन्नाव व ‘लाइफ सेवर्स’ सहित अन्य समाज सेवी संस्थाओ के सदस्यो द्वारा रक्तदान कर किसी जरुरतमंद को जीवनदान देकर महादानियो की सूची मे अपना नाम दर्ज करवाया।
रक्तदाताओ को हम सब के संरक्षक अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश माननीय ह्रदय नारायण दीक्षित जी व सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा महादानियो को बधाई देते हुये प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन रक्तदान शिविरों में जो भी रक्त एकत्रित होता है, उसे सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में दिया जाता है। इन कैंपों में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए बहुत पहले से तैयारियां चल रही थी। इसमें समाज का हर वर्ग जुड़ता है और अपनी सेवाएं देता है। देश के अलग-अलग प्रांतों में इन कैपों से सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, समाजिक संगठन और रेडक्रॉस सोसाइटी भी जुड़ी हैं।
जिलाधिकारी उन्नाव, पुलिसअधीक्षक, मुख्यविकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी, अमरउजाला जिला संवाददाता अनुराग मिश्रा, मनीष सेंगर, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र पाण्डेय, अनुराग सिंह, सुरेन्द्र पाटेकर, नरेन्द्र, जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, मोना पांडेय, राजेश शुक्ला, नितेश तिवारी, शिवम आज़ाद, शोभित शुक्ला, अंशू शुक्ला, शोभित सिंह, चिकत्सको के साथ ही 50 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।