
सिमरन गुप्ता
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव द्वारा न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराये जाने के आदेश के बावजूद बिल्डर वरुण गुप्ता के आगे पुलिस असमर्थ सी दिखाई दे रही है। 16/26 बी सिविल लाइन्स कानपुर कलेक्ट्रेट गेट के सामने केडीए द्वारा सील कर एफआईआर दर्ज कराके अवैध अपार्टमेंट को थाना कोतवाली पुलिस अभिरक्षा में सौपने के बावजूद थाना कोतवाली एवं चौकी की मिलीभगत से सील तोड़ करके अवैध लोगो को बसाया जा रहा है।
विवादित अपार्टमेन्ट पे न्यायालय द्वारा स्टे भी है पर कानपुर पुलिस न तो न्यायालय यथास्तिथि बनाये रखने के आदेश का अनुपालन करा रही है और ना ही केडीए के आदेश का पालन कर रही है। जिसमे विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस को निगरानी करने की बात कही गयी। बिल्डिंग में अवैध लोगो को बसाये लोगो पे कार्यवाही एवं न्यायायलय एवं विकास प्राधिकरण के आदेशों का अनुपालन कराया जाए।