NewsPoliticsUttar Pradesh
परिवार की जिम्मेदारी परिवार वाले जानते हैं, CM दें 5 करोड़ मुआवजा : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी के शहडोल में सभा के दौरान सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है।

एस0डी0 शुक्ला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात एमएनसी कंपनी ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की पिस्टल से गोली लगने से हुई मौत के मामले में प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था और सीएम योगी के प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए एसपी समेत अन्य विपक्षी दलों ने सीएम के इस्तीफे की मांग की है।
शुक्रवार रात हुई घटना के बाद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी के शहडोल में सभा के दौरान सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है। इसके अलावा सरकार पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा,’उत्तर प्रदेश सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए। परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवार वाले ही जानते हैं। दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं।