EducationKanpurNewsUttar Pradesh
‘दयानन्द दिनानाथ कॉलेज़’ ने मनाया ‘फ़ार्मेसी दिवस’

हिमानी बाजपेई
कानपुर नगर। आज दिनाक 25/09/2018 को वर्ल्ड फार्मेसिस्ट डे के अवसर पर दयानन्द दीनानाथ कॉलेज में फ़ार्मेसी के छात्र / छात्राओं ने पोस्टर व मॉडल के माध्यम से फ़ार्मेसी और फार्मेसिस्ट को उपयोगिता का वर्णन किया तथा शिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन योगेश सचान ने छात्रों को प्रसस्ति पत्र वितरण किया। तथा संस्था के निर्देशक अनुपम कुमार सचान एच.ओ.डी. अनुराग कुमार व समस्त शिक्षक़ ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।