EducationIndiaKanpurUttar Pradesh
प्रो0 डॉ.सुचित्रा मिश्रा को इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शोधपत्र के लिए किया गया आमंत्रित
कांफ्रेंस में ही उनके द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन होगा।

हिमानी बाजपेई
कानपुर नगर। डॉ. सुचित्रा मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अंग्रेजी विभाग डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर को पुर्तगाल लिस्बन में 20-21 सितम्बर 2018 को होने वाली ‘इंटरनेशनल कांफ्रेंस’ में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
डॉक्टर मिश्रा अमेरिका उपन्यासकार सिल्विया प्लेस के उपन्यास बेल जार में कुंठा, अवसाद एवं आत्महत्या पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत करेगी साथ ही उनके द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी यहां किया जायेगा जिसका शीर्षक है। (ट्रीटमेंट ऑफ़ चिल्ड्रन इन दा नॉवेल ऑफ़ हेस्ट डीकेनस एंड आर. के.नारायण )
इसके पूर्व भी डॉ. सुचित्रा मिश्रा लंदन, दुबई व अन्य देशों में अपने शोध प्रपत्र प्रस्तुत कर चुकी है।