NewsUttar Pradesh
‘मिसेज फिट एट 40’ में 40 की उम्र पार कर चुकीं महिलाओं की फिटनेस देख युवतियां भी रहे जाएंगी हैरान

दीप्ति सचदेवा
लखनऊ। 40 की उम्र पार कर चुकी फिट महिलाओं का फिटनेस मंत्र और उन्हें एक मंच पर लाने का ऑडिशन मिसेज फिट एट 40 रविवार को लखनऊ में गोमतीनगर के निजी होटल में हुआ। कोई एक घंटे की मॉर्निंग वॉक कर अपने को फिट रखती है तो कोई सुबह की वॉक के बाद शाम को दो घंटे जिम में बीताती है।
कोई फिटनेस के लिए वीकएंड में एक बार स्वीमिंग को बेस्ट मानती है तो कोई डांस को। बेटे संग बाक्सिंग पंच या रोज 20 सूर्य नमस्कार किसी को इतना फिट रखे हुए हैं कि उनकी मौजूदा उम्र और फिटनेस देखकर युवतियां भी मात खा जाएं।
ला इवेंट रॉकर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम का ‘अमर उजाला’ मीडिया पार्टनर रहा। दिन भर चले ऑडिशन में भाजपा नेता डॉ. श्वेता सिंह, मिस इंडिया क्वीन-2017 गीतांजलि सिंह, सुमन रावत, तान्या साहनी, ब्यूटी एक्सपर्ट अनीता मिश्रा, फिटनेस एक्सपर्ट मो. साजिद, अहमद कुरैशी, कोरियोग्राफर समीर श्रीवास्तव, रीता सिंह सौम्या की टीम ने जज किया।