GamesIndiaSportsUttar Pradesh
मलेशिया में नीलू ने मीट रिकॉर्ड के साथ जीता ‘स्वर्ण पदक’

एस0डी0 शुक्ला
वाराणसी। मलेशिया के पेनांग में चल रहे एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में बनारस की नीलू मिश्रा ने सोमवार को चार गुडे 100 मीटर रिले में नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। भारतीय टीम ने इस पदक के लिए 56.2सेकंड का समय निकाला। यह नीलू का इस कम्पटीशन में दूसरा पदक रहा। इसके पूर्व सात सितम्बर को उन्होंने 100मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक जीता था। रिले टीम की कमान नीलू के हाथों में थी। उनके अलावा टीम में शीतल, राधिका और ऐश्वर्या भी थीं।
दूसरे स्तान पर भी भरतीय टीम 1 मिनट 12 सेकंड और तीसरे पर मलेशिया की टीम 1 मिनट 15 सेकंड के साथ रही। नीलू अभी टीन और स्पर्धाओं- चार गुडे 400 मीटर रिले, 200 मीटर और ऊंची कूद में भी चुनौती पेश करेंगी।