
विजय कुमार
कानपुर नगर। एसपी पूर्वी आइपीएस सुरेंद्र दास का हालचाल लेने रीजेंसी अस्पताल पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने डॉक्टरों से बातचीत की। इलाज की विस्तृत जानकारी लेने के बाद अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने की बात कही। परिजनों से कहा, कोई भी समस्या हो तो फोन पर या मिलकर सीधे बात करें।
महाना ने बताया कि सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर होनहार अफसर की तबियत के विषय में डॉक्टर से जानकारी ली। डॉक्टर ने सबसे बेहतर और विश्वस्तरीय इलाज होने की जानकारी दी। परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जायेगी। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी। इस दौरान एसएसपी अनंत देव तिवारी व एसपी पश्चिम संजीव सुमन भी मौजूद रहे।