NewsPoliticsUttar Pradesh
युवाओं के सुझावों को पूर्व CM तक पहुंचायेगा अभियान

अखिलेश अग्रहरि
फतेहपुर। समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत रानी चंद्रभा पीजी कालेज मे सपाइयों द्वारा कैंप लगाया गया। जिंसमें छात्राओं को जागरूक करने के लिए संकल्प पत्र भरवाये गए। साथ ही उन्हें सपा सरकार की नीतियों से अवगत कराया।
छात्र नौजवान जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत एमजी महाविद्यालय पर सपाइयों द्वारा कैंप लगाया गया। कस्बे के रानी चंद्रप्रभा पीजी कालेज गेट के सामने प्रभारी ओम नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी तैयारी युवा सपा नेता परवेज़ आलम द्वारा कराईं गई। जिंसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंप में दो सैकड़ा से अधिक छात्राओं ने संकल्प पत्र भरकर अपने सुझाव दिये। वहीं एक सैकड़ा छात्र छात्राओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
अभियान प्रभारी ओम नारायण त्रिपाठी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्र एवं छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए कन्या विद्या धन व बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की स्वीकृति प्रदान कर दी। सपा सरकार में युवाओं को अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया है और भाजपा सरकार सभी योजनाओ को बंद कर युवाओ को धोखा देने का काम कर रही है। युवा सपा नेता ने कहाकि हर किसी को अपना सुझाव देने का अधिकार है।
इस मौके पर सुरेश शुक्ला, दिनेश यादव, सनत दीपू, जनमेजय सिंह, विकास त्रिपाठी, जतिन, सैफ मलिक, शनी, जावेद राईन, शिव सिंंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।