NewsUttar Pradesh
‘JCI झांसी मनस्विनी’ में आज जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया

सिमरन गुप्ता
झांसी। श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव पर बच्चे राधा कृष्ण और माएं यशोदा के रूप में तैयार होकर आए। यह कार्यक्रम अध्यक्ष जेसी रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कान्हा यशोदा ने मिलकर कई खेल खेलें ओल्ड देखिए और नृत्य के साथ में रैंप वॉक किया। गेम्स में विनर नीतू साहू रही द्वितीय स्थान पर प्रमिलेश व तृतीय स्थान पर रजनी साहू रही। कार्यक्रम में सभी ने लस्सी, दूध, माखन मिश्री, मेवे के लड्डू, पंजीरी इत्यादि का आनंद लिया।
कार्यक्रम में जेसी कल्पना खर्द, मनीला गोयल, रीना अग्रवाल, संजू सैनी, वर्षा साहू, डॉक्टर श्वेता यादव, भावना अग्रवाल, अर्पणा द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जेसी गीता गुप्ता नहीं किया व अंत में सचिव ऊषा सैन ने आभार व्यक्त किया।