NewsUttar Pradesh
‘कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट’ संस्था ने पेड़ों को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, वृक्षों को बनाया मित्र
कोहिनूर संस्था की महिलाओं ने मित्रता दिवस पर अपनी-अपनी दोस्ती के नाम पर एक-एक पौधा लगाया और उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।

दीप्ति सचदेवा
झाँसी। झाँसी की समाजसेवी संस्था कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की महिलाओं ने अनोखी पहल दिखाते हुए हरे भरे पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता दिवस मनाया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। संस्था की महिलाओं ने मित्रता दिवस पर अपनी-अपनी दोस्ती के नाम पर एक पौधा लगाया। वहीं संस्था की अध्यक्ष वैशाली पुंशी बताया कि आज हमने मित्रता दिवस को एक अलग अंदाज में मनाया है हमने संकल्प लेकर अपनी दोस्ती के नाम पर एक-एक पेड़ लगाया है। जिससे पर्यावरण हरा भरा रहे।
वही सारी सदस्यों ने भी पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर सुरक्षा, मित्रता व रखरखाव का वादा करते हुए पेड़ों को अपना परम मित्र बनाया। संस्था की सचिव फाबिहा खान ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि किसी भी तरह पर्यावरण को बचाया जाए, इसी उद्देश्य के साथ आज हमारी हम सभी ने पेड़-पौधों को अपना मित्र बनाया है। जिससे आने वाले समय मे हमें पर्याप्त आक्सीजन मिल सके।
महिलाओं ने मित्रता दिवस पर कहा कि हर इंसान अपनी मित्रता के नाम पर एक पेड़ लगाए जिससे पर्यावरण को कई हद तक बचाया जा सके। इस मौके पर नेहा अग्रवाल, नीतू आनंद, रोशनी जेसवानी, मीनू क़ुरैशी, प्रीति पांडेय, सिमरन चड्डा, पूजा सुन्दरानी आदि मौजूद रहे, अंत मे सचिव फाबिहा खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।