
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। शहर को पॉलीथिन से मुक्त कराना है इसके लिए प्रत्येक नागरिक को स्वयं जागरूक होना होगा और अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करना है। उक्त जानकारी आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट में पॉलीथिन जागरूकता साइकिल रैली समापन में कहा ।उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोग जागरूक होंगे और पॉलीथिन का प्रयोग नही करेंगे।ये रैली एसएन सेन बालिका इंटर कालेज की 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा सेन कालेज से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। उक्त रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को पॉलीथिन प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कानपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि “हमे पॉलीथिन का प्रयोग नही करना है और अपने आस पास के लोगो को भी प्रयोग नही करने हेतु जागरूक भी करना है।”इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्री पुष्पा द्वारा जिलाधिकारी को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कर्नल एच0 एस0रोही, मेजर इंदु मिश्रा,सूबेदार मेजर सुभाष चन्द्र, सुधा पाठक, अर्चना, चौहान, देबीना खन्ना, नीतू आदि उपस्थित थी|