NewsUttar Pradesh
फतेहपुर : एडीएम ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण
बच्चों ने एडीएम के सवालों दिया सटीक जवाब। विद्यालय में साफ सफाई देख स्टाफ की प्रशंसा की।

अखिलेश कुमार अग्रहरि
फतेहपुर। सरकारी दफ्तरों से लेकर परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। कहीं डायट, बीएसए तो कही अस्पताल सहित सरकारी दफ्तरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को एडीएम ने शहर के एक परिषदीय स्कूल का निरीक्षण किया। वहां की हेडमास्टर से शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
एडीएम जेपी गुप्ता ने इंग्लिस माडल स्कूल मसवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने हेडमास्टर चम्पा शर्मा से विद्यालय से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी ली। विद्यालय की साफ सफाई भी बेहतर मिली और स्टाफ के सभी लोग उपस्थित मिले। इसके बाद शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन भी किया।
उन्होंने बच्चों से उनके विषय से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे। बच्चों ने एडीएम के सवालों का सटीक जवाब दिया। कुछ बच्चें बताने में हिचकिचाहट महसूस करते रहे तो एडीएम ने उन्हें बड़े ही सरल तरीके से समझाया। एडीएम ने बच्चों के यूनिफार्म वितरित की। यूनिफार्म पाकर बच्चें खुशी से झूम उठे। इस मौके पर रुकइया खातून सहित समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।