NewsUttar Pradesh
‘कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट’ ने हमेशा की तरह नेकी की दीवार का किया रखरखाव

दीप्ति सचदेवा
झांसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था द्वारा हमेशा की तरह नेकी की दीवार का रख रखाव कोहिनूर परिवार के सदस्यो द्वारा किया गया। सदस्यों ने नेकी की दीवार पर जाकर बारिश और हवा की वजह ज़मीन पर गिरे कपड़ो को उठाकर- लपटके गरीब बस्तियों में वितरण किया। कोहिनूर द्वारा निरंतर समाजसेवा का कार्य किया जाता है।
वहीं कोहिनूर के सदस्यों ने जनता से फिर से अपील कि हमारे इस प्रयास में आप सबका साथ प्रार्थनीय है, सदस्यों ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि वह कपड़े टांग के आये इस जमीन पर रख कर नहीं।
वहीं संस्था की अध्यक्षता वैशाली पुंशी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अभी जब तक बारिश का मौसम है कृपया करके नेकी की दीवार पर कपड़े न टांगे, बहुत जल्द हमारी संस्था नई जगह नेकी की दीवार का शुभारंभ करेगी जिसकी जानकारी बहुत जल्द दी जाएगी।
इस मौके पर संस्था की सचिव फाबिहा खान, सह सचिव भूमिका सिंह, कोषाध्यक्ष सिमरन चड्डा, मीनू क़ुरैशी, आदि मौजूद रहे।