NewsUttar Pradesh
आयकर की टीम ने सर्राफा कारोबारियों के यहां मारा छापा
चौक बाजार छापेमारी की वजह से बंद रही दुकानें। 140 लोगो की टीम ने पूरे जिले में की छापेमारी।

अखिलेश कुमार अग्रहरि / फ़ोटो साभार-धीरेंद्र श्रीवास्तव
फतेहपुर। आयकर विभाग की टीम ने पूरे जिले में सराफा कारोबारियों के यहां छापा मारा। सुबह से ही आयकर की टीमें चौक बाजार में मोहल्ले छापेमारी करते रहे। आयकर की टीमे खागा, बिन्दकी, फतेहपुर समेत कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी की वजह से पूरे जिले के सराफा कारोबार भी प्रभावित रहा।
इलाहाबाद सहित गैर जनपद से आई 140 लोगो की टीमों में नौ टीम में बंट गई। एक टीम चौक बाजार, बाकरगंज, बिन्दकी तहसील क्षेत्र में, खागा के सराफा मार्केट सहित बिलंदा में भी छापेमारी की। छापेमारी के कारण चौक बाजार बंद करते हुए कारोबारी निकल गए। मगर आयकर की टीमें छापेमारी में जुटी रही। हालाकि टीमों के छापेमारी से सोने व चांदी के सामान खरीदारी करने आए ग्राहकों को वापस होना पड़ा।