NewsPoliticsUttar Pradesh
धूमधाम से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 45वां जन्मदिन

अखिलेश कुमार अग्रहरि
खागा,फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा दीर्धायु होने की कामना की गयी।
सपा छात्रसभा के मीडिया प्रभारी परवेज आलम के नेर्तत्व में युवा सपा नेता सैय्यद अब्दुल कादिर के आवास में मनाया गया।
सभी युवाओं ने केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाते हुए जन्मदिन की बधाई दी और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की लम्बी उम्र की कामना की। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता मो. आजम, मो. अमीन (प्रधान अफोई), मोईन फारुकी, यासिर सफीर, मो.अरशद,मो.जेहाक,मो.जकी,मो.साजिब,अबू उजैफा आदि लगभग 2 दर्जन युवा मौजूद रहे।