
विनय पाल
कानपुर नगर। शहर के टाटमिल स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही और बिल को लेकर मरीज के परिजनों और अस्पताल कर्मचरियों का बीच जमकर कल रात को हंगामा हुआ। अस्पताल कर्मचारियों और डॉक्टरों का आरोप का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने हंगामा जनबुझकर किया कि जिससे अस्पताल का भुगतान न करने पड़े। वही परिजनों का आरोप है कि अस्पताल को पहले ही पैसा दिया जा चुका है।
कानपुर देहात के कस्बा रूरा निवासी प्राइवेट कर्मी की पत्नी को पीलिया हो गया था। परिजनों ने 21 जून को कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जांच में एचआईवी पॉजिटिव निकला। परिजनों के मुताबिक रिपोर्ट के बाद उन लोगो ने मरीज को छुट्टी करने के लिए कहा परंतु अस्पताल प्रबंधन मना करता रहा। मरीज की तबियत अचानक खराब होने पर अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिये और बिल की रकम डबल कर दी।