
आशा चौधरी
नई दिल्ली। नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा बांग्लादेश के सद्भावना दौरे पर रवाना हुए। लाम्बा 24 से 29 जून तक बांग्लोदश दौरे पर रहेंगे। उनकी यात्रा का उद्वेश्य भारत एवं बांग्ला देश के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सुदृढ़ बनाना एवं नौसेना सहयोग के लिए नए अवसरों की तलाश करना है।
यात्रा के दौरान नौसेनाध्यक्ष बांग्लादेश की तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों तथा बांग्ला देश सरकार और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। नौसेनाध्यक्ष का बांग्ला देश के राष्ट्रपति मोहम्मद बटदुल हमीद एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करना भी निर्धारित है।
ढाका के अतिरिक्त, एडमिरल का चट्टगांव एवं खुल्ना जाना भी निर्धारित है। जहां वह बांग्लादेश के नौसेना प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच नौसेना रिश्ता पारंपरिक रूप से मजबूत रहा है जिसमें सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल हैं।