NewsUttar Pradesh
बाल चौपाल यूथ आइकॉन पर्यावरण रत्न अवार्ड से किया गया सम्मानित
पर्यावरण चौपाल में गठित एस एम एस आपसी मेलजोल से करेगी पर्यावरणीय सरोकार। नन्द किशोर वर्मा और श्री राम चन्द्र को दिया गया सम्मान।

हिमानी बाजपेई शुक्ला
लखनऊ। बाल चौपाल द्वारा ” पर्यावरण चौपाल ” का आयोजन आज प्रकाश बाल विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, विशाल खंड -1, गोमतीनगर लखनऊ में किया गया, जिसका संयोजन संरक्षक अनूप मिश्रा “अपूर्व ” और संचालन अध्यक्ष आनंद कृष्ण मिश्रा ने किया। पर्यावरण चौपाल में शामिल प्रकृति प्रेमियों ने पानी की बर्बादी, पेडों की अन्धाधुंध कटान और बढ़ते प्रदूषण आदि मुददों पर व्यापक चर्चा की और उनसे निजात पाने के सरल उपाय भी सुझाये।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व ने अभी हाल में मोटरसाइकिल से लखनऊ से नालंदा ( बिहार ) तक लगभग 1700 किलोमीटर की यात्रा तय कर के करीब 25 जिलों में जल बचाओ का संदेश देने वाले नीला जहान वाटर फाउंडेशन के संस्थापक नन्द किशोर वर्मा और सहयात्री श्री राम चन्द्र को बाल चौपाल यूथ आइकॉन पर्यावरण रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। नंदकिशोर वर्मा और श्री राम चन्द्र ने अपनी जल बचाने का संदेश देने वाली ऐतिहासिक यात्रा के अनुभव और यादगार पल से लोंगो को जानकारी देकर जल, जमीन, पेड़ आदि की रक्षा करने की अपील की। इसी सरोकार के लिए उन्हें आज सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अनूप मिश्रा ” अपूर्व ” की अपील पर 27 संघटनो ने मिलकर एस 0 एम 0 एस0 सोशल मूवमेंट सोसाइटी का गठन किया, ये साझा समिति आपसी तालमेल से पर्यावरण सरोकार के सार्थक कार्य करेगी।
कार्यक्रम में तय किया गया कि मानसून के आते ही शहर में व्यापक पौधरोपण, जल संरक्षण और साफ सफाई के लिये संघटित होकर कलीन लखनऊ ग्रीन लखनऊ अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह रावत सिक्योरिटी कमीश्नर लखनऊ मेट्रो, विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ तिवारी निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस, आर0 डी0 वर्मा प्रबंधक, रीना पाण्डेय, अमिता तिवारी आदि सैकडों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल पर्यावरण प्रहरियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किये गए। कार्यक्रम की समाप्ति में
राष्ट्रगान गाया गया और पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया गया ।