NewsUttar Pradesh
JCI झांसी मनस्विनी ने मनाया ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’

सिमरन गुप्ता
झांसी। आज के युग में सबसे अहम् है हमारा अपना स्वास्थ्य। हम हर चीज के लिये जागरूक हो रहे हैं। परंतु अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए जेसीआई झांसी मनस्विनी ने अपनी सभी सदस्याओं व योगाचार्य श्री श्याम बुधौलिया जी के साथ योग दिवस मनाया।
चैप्टर की अध्यक्षा जेसी रजनी गुप्ता ने सभी मेंबर्स के साथ संकल्प लिया कि हम सभी अपने स्वयं के स्वास्थ्य के साथ साथ परिवार, समाज और देश के लोगों को भी स्वास्थ्य बेहतर करने के लिये और सजग रहने के लिये जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में ऊषा सचान, संजू सैनी, कल्पना खर्द , मनमोहन गैड़ाजी, प्रियंका, रीना, मनीला, अपर्णा, वर्षा, रजनी साहू, वर्षा राय, श्वेता यादव इत्यादि उपस्थित रहे । अंत में सचिव ऊषा सेन ने सभी का आभार किया।